Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक बार फिर कुछ ही मतदाताओं ने 'नोटा' का बटन दबाया

हमें फॉलो करें एक बार फिर कुछ ही मतदाताओं ने 'नोटा' का बटन दबाया
नई दिल्ली , गुरुवार, 19 मई 2016 (22:38 IST)
नई दिल्ली। पिछले चुनावों की तरह ‘उपयुक्त में कोई नहीं’ (नोटा) का विकल्प पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों में कुछ ही मतदाताओं ने चुना है। पुडुचेरी में मतदाताओं ने शेष चार राज्यों की तुलना में नोटा का विकल्प सबसे ज्यादा चुना। पुडुचेरी में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन ने एआईएनआरसी से सत्ता छीनी है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पुडुचेरी में कुल मतदाताओं (13,240) में 1.7 प्रतिशत ने ‘नोटा’ का विकल्प चुना, जिसके बाद पश्चिम बंगाल में 1.5 प्रतिशत मतदाताओं ने यह विकल्प चुना है जहां तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सत्ता कायम रखी है।
 
पश्चिम बंगाल में 8,31,836 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया, जो ईवीएम में आखिरी बटन के तौर पर था। तमिलनाडु में जे. जयललिता ने सत्ता कायम रखी है जहां 5,57,888 मतदाताओं (1.3 प्रतिशत) ने नोटा का विकल्प चुना।
 
असम में भाजपा सत्ता में आई है। वहां 1,88,978 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। कुल मतदाताओं में 1.1 प्रतिशत ने यह विकल्प चुना। केरल में एलडीएफ ने यूडीएफ को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है, जहां कुल मतदाताओं में 1,07,106 या 0. 5 प्रतिशत ने नोटा का विकल्प चुना।
 
सितंबर 2013 में उच्चतम न्यायालय का आदेश आने के बाद चुनाव आयोग ने नोटा बटन को ईवीएम में विकल्प के तौर पर जोड़ा था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में लगभग 60 लाख लोगों ने नोटा का बटन दबाया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव में निराश हुए श्रीसंत, रूपा गांगुली, बाइचुंग भूटिया जैसे दिग्गज