गांधीनगर (गुजरात)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने कुछ दिनों पहले अहमदाबाद के छारोड़ी गुरुकुल में कार्यकर्ताओं के साथ 4 दिवसीय पसायदान (वैश्विक मामलों के लिए विचार-विमर्श) कार्यक्रम की शुरुआत की। हालांकि संघ की ओर से भी इस कार्यक्रम का ज्यादा प्रचार नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस सम्मेलन के माध्यम से इस वर्ष 5 राज्यों में होने वाले चुनावों की रणनीति तय की जाएगी।
सम्मेलन के पहले दिन भैयाजी जोशी, दत्तात्रेय होसाबले, सुरेश सोनी, कृष्णा गोपालजी जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी सभी राज्यों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 4 दिवसीय इस सम्मेलन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, शिक्षा भारती, राष्ट्र सेविका समिति आदि की भागीदारी रही और देश के शीर्ष भाजपा नेताओं ने भी यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
संघ के एक प्रमुख कार्यकर्ता ने बताया कि भागवतजी एवं अन्य नेता प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिसमें देशभर में संघ की गतिविधियों के प्रसार की जरूरत भी शामिल होगी। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश, गुजरात, गोवा और अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव भी चर्चा का प्रमुख मुद्दा रहेंगे। संघ प्रत्येक वर्ष ऐसी 2 बैठकें आयोजित करता है, इस बार यह गुजरात में हो रही है। 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन को बेहतर करने के उद्देश्य से संघ ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।