Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट देर रात जारी

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट देर रात जारी

विशेष प्रतिनिधि

, मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (00:53 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने सोमवार देर रात मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट में 13 नामों का ऐलान कर दिया है। तीसरी लिस्ट में कांग्रेस ने भोपाल मध्य से आरिफ मसूद और छिंदवाड़ा से दीपक सक्सेना को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सूची के ऐलान के साथ पार्टी ने अब तक 185 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।


कांग्रेस ने अभी भी भोपाल की हाईप्रोफाइल सीट गोविंदपुरा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट बुधनी को लेकर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।
 
कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची में इंदौर से भी किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी अब तक इंदौर और भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर सकी है।
 
मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 11 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस ने पहली सूची में 155, दूसरी सूची में 16 और तीसरी सूची में 13 नामों की घोषणा की है। इस तरह अब तक कांग्रेस कुल 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#Metoo : असम की महिला पुलिसकर्मी ने IPS पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप