Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गृह मंत्रालय ने घटाई आतिशी की सुरक्षा, अब मिलेगी किस श्रेणी की सुरक्षा?

Advertiesment
हमें फॉलो करें atishi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (16:08 IST)
Atishi security : गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को यहां की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को प्रदान की गई सुरक्षा को जेड श्रेणी से घटाकर वाई श्रेणी करने का निर्देश दिया है। आतिशी फिलहाल दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता है। 
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतिशी को खतरे की समीक्षा के बाद लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की समीक्षा में यह निष्कर्ष निकला कि उन्हें नया या कोई बड़ा खतरा नहीं है, जिसके लिए ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा जारी रखी जाए। यह निर्देश हाल ही में उस समय जारी किया गया, जब दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इकाई ने आतिशी की सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगा था।
 
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा स्थिति पर सवाल करते हुए पूछा था कि क्या इसे जारी रखा जाना चाहिए। केजरीवाल को फिलहाल ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा हासिल है।
 
मंत्रालय ने शुरू में केजरीवाल और आतिशी दोनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी बदलाव न करने की सलाह दी थी, लेकिन बाद में उसने दिल्ली पुलिस को आतिशी की सुरक्षा को घटाकर वाई श्रेणी की सुरक्षा करने का निर्देश दिया।
 
वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, आतिशी को अब दिल्ली पुलिस के दो कमांडो सहित लगभग 12 कर्मियों की एक टीम द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। सुरक्षा में कटौती का मतलब कुछ विशेषाधिकारों को हटाना भी है, जैसे कि पायलट वाहन, जो उनके काफिले के साथ उस समय चलता था, जब उन्होंने कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री का पद संभाला था।
 
अधिकारी ने बताया कि मार्च में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप विधायक अजय दत्त और दिल्ली के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का प्रस्ताव रखा था।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, शक्ति दुबे ने किया टॉप