Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबर, अब ट्रेन में लगेंगे ATM, चलती रेल में निकाल सकेंगे पैसे

हमें फॉलो करें खुशखबर, अब ट्रेन में लगेंगे ATM, चलती रेल में निकाल सकेंगे पैसे
, बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (08:05 IST)
IRCTC एक बैंक के सहयोग से एनईआर की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को एक बड़ी सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत यात्रियों को जल्द ही चलती ट्रेन से पैसा निकाल सकेंगे।
 
आईआरसीटीसी के प्रस्ताव पर एक बैंक ट्रेन में एटीएम लगाने जा रहा है। हालांकि इसमें कुछ औपचारिकताएं शेष हैं। जल्द ही एटीएम लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा। इसमें एटीएम सेवा शुरू होने के बाद यह देश की पहली ऐसी ट्रेन बन जाएगी जिसके यात्री चलती ट्रेन से पैसा निकाल सकेंगे।
कहा जा रहा है कि पूरी ट्रेन में दो एटीएम लगेंगे। मसलन पांच कोच पर एक एटीएम। यह एटीएम जीपीएस आधारित होगा। इससे एटीएम में अधिकांश समय में नेटवर्क कवरेज रहेगा और यात्री चलती ट्रेन में कहीं से भी पैसा निकाल सकेंगे। यात्रियों को इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
एटीएम की सुरक्षा ट्रेन में चलने वाले गार्ड के जिम्मे ही होगी। संभावना जताई जा रही है 4 अक्टूबर (उद्घाटन) के पहले ट्रेन में एटीएम इंस्टाल कर दिए जाएंगे।
 
'तेजस' एक्सप्रेस में लखनऊ से नई दिल्ली के टिकट की कीमत एसी चेयरकार के लिए 1,125 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए 2,310 रुपए होगी। लखनऊ और दिल्ली के बीच 478 की दूरी का रास्ता यह ट्रेन 6.15 घंटे में पूरा कर लेगी। यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। यह कानपुर और गाजियाबाद में रुकेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UNO मुख्यालय में बोले मोदी, स्वावलंबी सामाजिक व्यवस्था की कल्पना की थी गांधीजी ने