Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिलाई-कढ़ाई कर बच्चों को पाला है और पढ़ाया है (वीडियो)

हमें फॉलो करें सिलाई-कढ़ाई कर बच्चों को पाला है और पढ़ाया है (वीडियो)

अवनीश कुमार

, बुधवार, 8 मार्च 2017 (17:04 IST)
इटावा। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, इटावा में मंगलवार से एटीएस व पुलिस बराबर सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी के तहत पुलिस बुधवार को कानपुर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है तो वहीं लखनऊ में पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार दिया गया है और साथ ही साथ देर रात इटावा में 2 को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
इटावा में हुई गिरफ्तारी को लेकर गिरफ्तार हुए युवकों के परिजनों ने उन्हें फंसाए जाने की बात कही है और कहा है कि वे निर्दोष हैं। उन्होंने कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सिलाई-कढ़ाई करके पाला है और पढ़ाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के इटावा क्राइम ब्रांच पुलिस व आईबी की टीम ने इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के लखना कसबे से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शक है इन दोनों युवकों पर पुलिस को शक है कि ये आतंकी गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं। 
गिरफ्तार किए गए दोनों युवक आपस में सगे भाई हैं। बड़े भाई का नाम फैज़ आलम है, जबकि छोटे भाई का नाम फखरे आलम है। ये दोनों भाई इटावा के लखना कस्बे के पुरोहितन टोला निवासी बाबू खां के बेटे हैं। आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के शक में हुई इनकी गिरफ़्तारी के बाद इन दोनों युवकों के घर में मातम पसर गया है।
 
घरवालों की जानकारी के अनुसार बाबू खां का छोटा पुत्र फखरे आलम चंडीगढ़ की सीजीसी यूनिवर्सिटी में बीटेक थर्ड ईयर का छात्र है। आईबी की टीम व इटावा क्राइम ब्रांच की टीम ने फखरे आलम को मंगलवार शाम 7 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया। इटावा पुलिस लाइन में एसएसपी ने रात भर फखरे आलम से गहन पूछताछ की। रातभर चली पूछताछ के बाद इटावा एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और आईबी की टीम ने तड़के 4 बजे फखरे के बड़े भाई फैज़ आलम को उसके लखना स्थित आवास से गिराफ्तार कर लिया।
 
दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के बाद इटावा के एसएसपी शिवहरी मीणा और आईबी टीम, क्राइम ब्रांच टीम की दोनों संधिग्ध युवकों को लखनऊ ले गए हैं। फखरे आलम का बड़ा भाई फैज़ दिल्ली में मुखर्जी नगर में रहकर आईएएस की तैयारी कर रहा था। लखना नगर में लोगों ने गिरफ्तार इन दोनों संधिग्ध युवकों के बारे में दबी जुबान में बताया कि ये दोनों ज्यादातर दिल्ली व चंडीगढ़ में ही रहते थे। पिछले 15 दिन से फैज़ और फखरे अपनी बहन की शादी संपन्न कराने के लिए लखना आए थे।
 
पुलिस सूत्रों की जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में पूछताछ के दौरान फखरे आलम ने आतंकवादी संगठनों के लिए हथियार सप्लाई करने की बात कबूली है। पुलिस ने फखरे के घर से एक लैपटॉप समेत कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए हैं, जो कि दोनों भाइयों के आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के संकेत दे रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने बेलारूस को 3-1 से हराकर श्रृंखला 5-0 से जीती