Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

औरंगजेब की कब्र पर होगी अयोध्या की तरह कारसेवा, हिंदू संगठनों के ऐलान से महाराष्ट्र में तनाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें औरंगजेब की कब्र पर होगी अयोध्या की तरह कारसेवा, हिंदू संगठनों के ऐलान से महाराष्ट्र में तनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 17 मार्च 2025 (11:37 IST)
महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर की कब्र हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठन आज प्रदर्शन करने वाले हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने फडणवीस सरकार को चेतावनी दी है। संगठनों ने कहा है कि इसे जल्द हटाया जाए नहीं तो अयोध्या की तरह कार सेवक हटा देंगे। कब्र हटाने को लेकर वीएचपी और बजरंग दल आज अभियान शुरू करने वाली है। पूरे महाराष्ट्र में इसे लेकर तनाव है।

बजरंग दल के संभाजी नगर के नेता नितिन महाजन ने कहा कि औरंगजेब ने लाखों की हत्याएं कीं। हजारों मंदिर तोड़े। काशी मथुरा के मंदिर और लाखों गायों की हत्या की। क्रूर शासक की महिमा मंडित करने का काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कब्र नहीं हटाई गई तो कारसेवा होगी।

कब्र की बढ़ाई गई सुरक्षा : वीएचपी की ऐसी नाराजगी के बीच छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां पुलिस का बंदोबस्त बढ़ाया गया है। आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं, विपक्षी दल पूरे मामले को लेकर फडणवीस सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही ध्रुवीकरण करने और समाज को बांटने का आरोप लगा रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indore में पुलिस से मदद मांगने गया युवक तो थाने में झाडू लगवाई, हार्ट अटैक से मौत, बेटी ने लगाए आरोप