Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या आपके बैंक खाते में भी आए हैं 25 हजार रुपए...

हमें फॉलो करें क्या आपके बैंक खाते में भी आए हैं 25 हजार रुपए...
, मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (18:16 IST)
अगर आपके बैंक खाते में अचानक कहीं से रुपए आ जाए तो आप खुशी से शायद उछल पड़ें। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में कुछ ऐसा हुआ है जिस पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। यहां के लोगों के बैंक अकाउंट में दो बार पैसे आने से लोग हैरान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर यह भी खबरें फैल रही हैं कि पीएम मोदी ने यह रकम लोगों के खातों में भेजी है।
 
यह पैसे केवल उन ही लोगों के खातों में आ रहे हैं  जिनका अकाउंट यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई में है। हालांकि अभी तक किसी को भी नहीं पता है कि उनके खातों में यह रुपया कहां से आ रहा है। इससे बैंक के अधिकारी भी हैरान हैं।
webdunia
पूर्वी बर्धमान जिले की केतुग्राम 2 नंबर पंचायत समिति के शिबलून, बेलून, टोलाबाड़ी, सेनपाड़ा, अम्बालग्राम, नबग्राम और गंगाटीकुरी जैसे कई इलाकों में लोगों के बैंक खातें में पैसे आ रहे हैं।

यहां खातों में एक बार नहीं दो बार रुपए आए हैं। खबरों के मुताबिक लोगों के खातों में 10 से लेकर 25 हजार रुपए तक आए हैं। खातों में रुपए आने की पता चलते ही यहां बैंकों के बाहर लोगों की लाइनें लग गईं।
 
लोगों के खातों यह पैसा एनईएफटी (NEFT) जरिए आ रहा है। खबरों के अनुसार केतुग्राम के विधायक शेख शाहनवाज ने तंज कसते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री ने कहा था कि पैसे आएंगे हो सकता है ये वहीं पैसे हो'। ऐसे में कुछ ग्रामवासी भी इसे सरकार की तरफ से भेजी गई रकम मान रहे हैं। हालांकि इसकी पूरी सचाई सामने नहीं आई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में जय किसान ऋण मुक्ति योजना शुरू, इस तारीख से किसानों के खाते में आएगा पैसा