Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्सिस सिक्योरिटीज ने पेश किया 2-3-5 दिन का 'वर्क फ्रॉम होम' मॉडल

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक्सिस सिक्योरिटीज ने पेश किया 2-3-5 दिन का 'वर्क फ्रॉम होम' मॉडल
, शनिवार, 30 मई 2020 (14:43 IST)
नई दिल्ली। ब्रोकरेज कंपनी एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2-3-5 दिन का घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने का मॉडल पेश किया है। इससे कंपनी यह सुनिश्चित कर सकेगी कि कोविड-19 महामारी के बीच न्यूनतम संख्या में लोगों को कार्यालय आना पड़े।
इस मॉडल के तहत कर्मचारी सप्ताह में 2, 3 या 5 दिन कार्यालय आएंगे। यह उनके कार्य के महत्व, जटिलता और उनकी भूमिका पर निर्भर करेगा। एक्सिस सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बी गोपकुमार ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार हमने लोगों को 2डी-3डी-5डी में वर्गीकृत किया है। हमने यह भी व्यवस्था की है कि जिन कर्मचारियों के घर-परिवार में बुजुर्ग और छोटे बच्चे हैं, उन्हें कार्यालय नहीं आना पड़े।
 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद एक्सिस सिक्योरिटीज अपने कार्यालय 3 चरणों में खोलेगी। यह स्थिति और सरकार के दिशा-निर्देशों पर निर्भर करेगा। कंपनी ने कहा कि पहले चरण में 10 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालय आएंगे। इनमें टीम लीडर और विभाग प्रमुख शामिल होंगे। दूसरे चरण में 30 प्रतिशत और तीसरे चरण में 60 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 70 नए मामले, अब तक 2944 संक्रमित