Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, जनवरी में शुरू होगा अयोध्या में राम मंदिर की नींव का काम

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, जनवरी में शुरू होगा अयोध्या में राम मंदिर की नींव का काम
, गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (09:49 IST)
अयोध्या। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के एक सदस्य ने बुधवार को बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव का काम जनवरी से शुरू होगा।
 
ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि सरयू नदी के बहाव से मंदिर की नींव को नुकसान ना हो इसके लिए जमीन के नीचे एक दीवार का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि काम जनवरी में शुरू होगा और विभिन्न इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ इसकी तैयारी में जुटे हैं।
 
मंदिर के लिए चंदा जुटाने के लिए 10 रुपए, 100 रुपए व एक हजार रुपए के कूपन बने हैं। इन पर राम मंदिर का चित्र बना है। महासचिव ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हर घर में यह चित्र पहुंचे। चंदे के लिए सरकार में बैठे लोग व्यक्तिगत तौर पर आगे आ सकते हैं, लेकिन सरकारी मदद किसी प्रकार से नहीं ली जाएगी। एक हजार से अधिक चंदा देने वालों को रसीद भी दी जाएगी। इसके लिए तीन-तीन कार्यकर्ताओं की टोली बनाई जा रही है। 
 
योगी आदित्यनाथ ने मंदिर निर्माण के लिए व्यक्तिगत रूप से 11 लाख रुपए का चंदा दिया है। कथा वाचक मोरारी बापू ने 11 करोड़ रुपए, आईपीएस अफसर रहे किशोर कुणाल ने दो करोड़ और शिवसेना मुम्बई ने एक करोड़ रुपए मंदिर के लिए बतौर सहयोग राशि भेजी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : राहुल गांधी को नहीं मिली किसानों के समर्थन में मार्च की इजाजत