Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राम मंदिर के मुद्दे पर आजम खान का उलेमाओं पर तंज

हमें फॉलो करें राम मंदिर के मुद्दे पर आजम खान का उलेमाओं पर तंज
, बुधवार, 22 मार्च 2017 (00:13 IST)
रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान ने राम मंदिर मामले में उलेमा काउंसिल, शाही इमाम और मौलाना ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि वे ही मसले में कोई समझौता करा सकते हैं।
        
उच्चतम न्यायालय द्वारा राम मंदिर मामले में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आजम ने तल्ख अंदाज में कहा कि ये एक अच्छी पहल है क्योंकि धार्मिक लोगों ने शुरुआत की है। ज़ाहिर है मज़हबी लोग ही इसमें समझौता भी करा सकते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उलेमा काउंसिल, दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी मसले पर उनसे बात करें। 
      
उन्होंने कहा कि हैदराबाद के बहुत बड़े लीडर और मुसलमानों के बड़े रहनुमा मौलाना असद्दुदीन ओवैसी उनसे (आदित्यनाथ योगी से) बात करें। उन्होंने बरेली के मौलाना तौक़ीर रज़ा खान का जिक्र करते हुए कहा अगर ये लोग तैयार हैं तो ज़ाहिर है कि हिंदुस्तान के मुसलमानों को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि ये ही वो उलेमा हैं जिनको पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यह सभी भारतीय जनता पार्टी के बेहद करीबी हैं, इन सभी ने भाजपा के लिए काम किया है इसलिए अयोध्या मसले पर भाजपा से कोई समझौता होता है तो यह जरूर विचार करेंगे।
      
खान ने यह भी कहा कि इलाहाबाद का स्लाटर हाउस पिछले दो साल से बंद पड़ा है। हम तो कहते हैं आप मीट का एक्सपोर्ट बंद कर दीजिए, कटान खुद बा-खुद बंद हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी को नहीं भूलना चाहिए कि स्लाटर हाउस का लाइसेंस प्रदेश की सरकार नहीं बल्कि भारत सरकार देती है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोजर फेडरर 4 स्थान उठकर छठे नंबर पर