Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या में जरूर बनेगा राम मंदिर

हमें फॉलो करें योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या में जरूर बनेगा राम मंदिर
अयोध्या , सोमवार, 25 जून 2018 (18:41 IST)
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संत समाज को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का हल अवश्य निकलेगा। 
 
विरोधियों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि जो लोग राम जन्‍मभूमि आंदोलन का विरोध करते थे, उनके मुंह से अब मंदिर की बात निकल रही है। हालांकि यह एक साजिश भी हो सकती है, इससे हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आज जो लोग राम मंदिर की बात कर रहे हैं, उन्होंने ही रामभक्तों पर गोली चलवाई थी। 
 
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में कितने ही मुख्‍यमंत्री अयोध्‍या आए। लेकिन, किसी ने भी अयोध्या के विकास के कोई काम नहीं किया। योगी ने कहा कि उनकी सरकार राम जन्‍मभूमि के विकास के लिए कोई कसर नहीं रख रही है। पिछली सरकार ने तो अयोध्या में रामलीला बंद करवा दी थी, जिसे उन्होंने फिर से शुरू करवाया। 
 
योगी ने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर जल्‍द सुनवाई हो, लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस ने राम मंदिर की सुनवाई को टालने के लिए कहा है। यही लोग ही पूछते हैं कि मंदिर क्‍यों नहीं बन रहा है। हमने अयोध्‍या के विकास के लिए एक खाका तैयार किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मिस इंडिया' में आने के मेरे फैसले से परिवार डरा हुआ था : श्रेया राव कामवरापु