नई दिल्ली। 'आयुष्मान भारत' योजना के लिए उत्तरप्रदेश, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ व सेंट्रल यानी देश के 6 जोन में कॉल सेंटर खुलेंगे। ये कॉल सेंटर 200 कर्मियों की मदद से 24 घंटे चलेंगे।
लोग टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर जान सकेंगे कि उन्हें किस अस्पताल से योजना का लाभ मिलेगा। 'आयुष्मान योजना' 25 सितंबर से लागू होगी।
सरकार की इस योजना से करीब 55 करोड़ लोगों को लाभ होगा, क्योंकि 10.74 करोड़ परिवार को इसके दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है।
योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवार को शामिल किया जाएगा और प्रति परिवार हर साल पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा।