Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 12 January 2025
webdunia

बाबा बागेश्वर के बयान पर बवाल, लखनऊ में FIR, आखिर क्यों भड़के मुस्लिम धर्मगुरु

बाबा बागेश्वर ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाबा बागेश्वर के बयान पर बवाल, लखनऊ में FIR, आखिर क्यों भड़के मुस्लिम धर्मगुरु

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (19:30 IST)
बाबा बागेश्वर यानी पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेेेकर चर्चाओं में रहते हैं। बाबा के अली-बजरंगबली वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है। मीडिया खबरों के अनुसार उनके बयान को लेकर लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज हुई है। मुस्लिम धर्मगुरु भी उनके खिलाफ उतर आए हैं। धीरेंद्र शास्त्री की लखनऊ और गाजियाबाद में होने वाली बाबा बागेश्वर की कथाओं का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। 
 
शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली में दी गई तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिया और सुन्नी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
अली तो हमारे पास बजरंग बली : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर लखनऊ के कुछ मौलानाओं ने हजरत अली पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कोई व्यक्ति उनके दरबार में आया जिसने कहा कि मेरा नाम अली है, तो उन्होंने कह दिया फिर मेरे पास बजरंगबली हैं। 
 
वीडियो जारी कर मांगी माफी : बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने  एक वीडियो बयान जारी कर 'अली-बजरंगबली' के कमेंट पर माफी मांगी है। बाबा ने कहा कि अब इस बात को मौला अली से जोड़ दिया गया, जो सरासर गलत है। हमने कभी भी किसी के धर्म की बुराई नहीं की है।

उन्होंने यह भी कहा कि वे सभी धर्मों के देवताओं का सम्मान करते हैं। एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि 'हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे। मैंने उनके बारे में पढ़ा है और हम सभी देवताओं का सम्मान करते हैं। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परिवारवाद से ज्यादा खतरनाक है 'व्यक्तिवाद' : कन्हैया कुमार