धीरेंद्र शास्त्री बोले-ऑपरेशन सिंदूर झांकी है, हल्दी, मेहंदी बाकी है
हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते, पाकिस्तान मिसाइल पर करता है
Dhirendra Shashtri news in hindi : बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान की ऑपरेशन सिंदूर में ही हालात खराब हो गई। मेहंदी और हल्दी के बाद तो और खराब हालत हो जाती। उन्होंने कहा कि हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते वो मिसाइल पर करता है।
धीरेंद्र शास्त्री ने मुजफ्फरपुर में विष्णु महायज्ञ में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई पर कहा, यह 1965 या 1971 का भारत नहीं है। यह 2025 का भारत है, घर में घुसकर मारता है। पाकिस्तान की ऑपरेशन सिंदूर में ही हालात खराब हो गई। मेहंदी और हल्दी के बाद तो और खराब हालत हो जाती।
उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है। सेना है तो हम सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग जिस चीन के चार्जर पर भरोसा नहीं करते, पाकिस्तान उसके मोबाइल से हमसे लड़ना चाहता है। इसका परिणाम पूरी दुनिया ने देखा।
बाबा ने कहा कि जाति जनगणना अच्छी बात है। साथ ही अमीर गरीब की गणना भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज का विकास होगा तभी देश का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि जाति में बंटे रहेंगे तो धर्म पूछकर मारने वाले घर में घुसकर मारेंगे। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक होना होगा। कंधों से ऊंची छाती नहीं होती, धर्म से बढ़कर जाति नहीं होती।
edited by : Nrapendra Gupta