Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए कौन हैं बाबा राम रहीम को फैसला सुनाने वाले जज

हमें फॉलो करें जानिए कौन हैं बाबा राम रहीम को फैसला सुनाने वाले जज
, शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (17:20 IST)
सच्चा डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम बाबा को सीबीआई कोर्ट ने यौन शोषण का दोषी पाया है। पूरा देश इस फैसले के लिए टीवी पर टकटकी लगाए बैठा था।  
 
2002 में अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान एक गुमनाम पत्र लिखकर डेरा प्रमुख राम रहीम पर एक साध्वी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। यह पत्र प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और हाईकोर्ट को भेजा गया था। हाईकोर्ट ने इसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू की और उसके बाद सीबीआई जांच शुरू हुई, जिसका फैसला सुनाया गया। सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने इस मामले में बाबा को इस आरोप का दोषी माना है।
 
इस हाई प्रोफाइल मामले में फैसला सुनाने वाले हरियाणा के जींद के रहने वाले न्यायिक सेवा अधिकारी (जज) जगदीपसिंह हैं। वे काफी सख्त मिजाज के जज माने जाते हैं, इसीलिए किसी दबाव में आए बिना उन्होंने सजा सुनाई और उन्हें यौन शोषण मामले में दोषी माना है। 
जगदीप सिंह एडीजी स्तर के न्यायिक अधिकारी हैं। जगदीप सिंह जज से पहले क्रिमिनल लॉयर थे। जगदीप सिंह 2012 में न्यायिक सेवा में आए थे। इससे पहले वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में क्रिमिनल मामलों के वकील के रूप से सक्रिय थे। जगदीप सिंह ने 2000 से लेकर 2012 तक अपराधिक मामलों के मुकदमे लड़ रहे थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आधार-पैन को जोड़ने की समयसीमा रहेगी कायम : यूआईडीएआई