Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाबा राम रहीम क्रिकेट मैच में मारता था अट्ठा (वीडियो)

हमें फॉलो करें बाबा राम रहीम क्रिकेट मैच में मारता था अट्ठा (वीडियो)
, मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (16:17 IST)
डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंसा दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में जेल में है। सीबीआई कोर्ट ने बाबा को दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की कैद की सजा सुनाई है। बाबा राम रहीम अध्यात्म से ज्यादा खेलों और फिल्मों को लेकर अपने अनुयायियों के बीच प्रसिद्ध था। अनुयायी अपने बाबा को सुपर ह्यूमन कहते थे। बाबा 32 खेलों में महारत हासिल का दावा करता था। बाबा खुद को अंतरराष्ट्रीय कोच भी बताता था।आपने अभी तक क्रिकेट में छक्का सुना होगा, लेकिन बाबा अपने मैच में अट्ठा मारता था। वीडियो में बताया गया है कि बाबा ने कई नए गेम भी ईजाद किए थे। 
 
बाबा का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें बाबा यह कहता हुआ दिख रहा है कि उसने विराट कोहली, शिखर धवन और युसूफ पठान को क्रिकेट सिखाया। बाबा ने पत्रकारों के समाने यह तक कहा कि विजेन्दर को बॉक्सिंग उसने सिखाई, अब इस बात में कितनी सचाई है यह तो बाबा और खिलाड़ी ही जाने, लेकिन बाबा एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता था, जिसके नियम भी अजीबोगरीब थे। इसमें बाबा अट्ठा मारकर अपने भक्तों को रिझाते थे। इसका वीडियो भी यूट्‍यूब पर वायरल हो रहा है। इसमें बाबा अट्ठा मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल अगर गेंद तय बाउंट्री से डेढ़ गुना दूर गेंद चली जाए तो इसे अट्ठा मानते थे। इस टूर्नामेंट में देश की रणजी लेवल की टीमें खेलती थीं और हर क्रिकेटर को चौका-छक्का मारने के बाद बाबा के चरणों में दंडवत करना पड़ता था। काश बाबा भारतीय टीम के लिए खेलते तो सारे वर्ल्ड कप और ट्रॉफियां भारत की झोली में होते। आप भी देखें वीडियो- (Video Courtesy: YouTube)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपने कभी सुनी ऐसी अनोखी शादियां