Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस तरह चली राम रहीम के 'भक्तों' की विनाश लीला...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Baba Ram Rahim Gurmeet Singh
, सोमवार, 28 अगस्त 2017 (13:51 IST)
गत 25 अगस्त का शुक्रवार भारत के लिए 'ब्लैक फ्राइडे' साबित हुआ, जब डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की अदालत ने बलात्कार के मामले दोषी माना। इस फैसले के बाद बाबा के समर्थकों ने हरियाणा पंचकूला समेत छह राज्यों में हिंसा का जो खेल रचा उसने समूची मानवता को शर्मिंदा कर दिया। 
webdunia
मामला शांत होने के बाद अब खबरें छन-छनकर बाहर आ रही हैं। बाबा समर्थकों की हिंसा की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि पंचुकला की हिंसक भीड़ बाबा को छुड़ानी चाहती थी।
 
इस बीच, कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिन्हें देखकर कोई भी सिहर सकता है। हालांकि इन वीभत्स तस्वीरों को हम आपको नहीं दिखा सकते। लेकिन, इससे एक बात तो साबित हो गई कि इस पूरे मामले में प्रशासन किस कदर नाकाम हुआ है। बाबा के गुंडों ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में हिंसक वारदातों को अंजाम दिया और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। 
webdunia
फोटो देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि भीड़ किस कदर हिंसक थी। यदि सेना ने मोर्चा नहीं संभाला होता तो जान माल की यह क्षति और ज्यादा हो सकती थी। एक जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने भी बाबा के गुंडों की हिंसा का मुकाबला लाठियों और डंडों से किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिंसक डेरा अनुयायियों से निबटने के लिए ग्रामीणों ने कमर कसी