Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाबा रामदेव ने फिर उठाए एलोपैथी पर सवाल, जहरीली दवाइयों ने भारत में लाखों को मारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाबा रामदेव ने फिर उठाए एलोपैथी पर सवाल, जहरीली दवाइयों ने भारत में लाखों को मारा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 17 अगस्त 2024 (12:02 IST)
Baba Ramdev on allopathy : योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथी पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि भारत में अंग्रेजी जहरीली दवाइयों ने लाखों लोगों की जान ले ली। योग गुरु को हाल में सुप्रीम कोर्ट से मानहानि केस में राहत मिली है।
 
हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने चिकित्सा स्वायत्तता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पतंजलि के माध्यम से स्वदेशी क्रांति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता कम नहीं होगी। इसके लिए वह काम करते रहेंगे।
 
बाबा रामदेव ने विदेशी दवा कंपनियों पर सिंथेटिक दवाओं पर निर्भरता के चक्र को जारी रखने का आरोप लगाया। इसे उन्होंने टॉक्सिक करार दिया। उन्होंने दावा किया कि इन टॉक्सिक दवाओं के कारण हर साल लाखों लोग मर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह ब्रिटिश शासन के दौरान और दुनिया भर में विभिन्न संघर्षों में लाखों भारतीय मारे गए, उसी तरह अब सिंथेटिक दवाओं से लाखों लोग मर रहे हैं।
 
सुप्रीम कोर्ट से मानहानि केस में बिना शर्त माफी मिलने के बाद अब योग गुरु एक बार फिर स्वदेशी चिकित्सा पद्धति पर जोर देते दिख रहे हैं।
 
बाबा रामदेव पहले भी कई बार एलोपैथिक दवाओं से होने वाले साइड इफेक्ट के दुष्परिणामों पर बोलते आए हैं। हाल ही में उनको इस संबंध में कोर्ट में कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इस मामले में माफी मांगने को भी कहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्लोबल साउथ सम्मेलन विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा का मंच बना : मोदी