नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी, कोरोनावायरस, अफगानिस्तान में तालिबान समेत इन खबरों पर शुक्रवार 10 सितंबर को रहेगी सबकी नजर...
03:33 PM, 10th Sep
सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज मैंने अपने कश्मीरी पंडित भाइयों से बात की। उन्होंने बताया कि भाजपा ने हम लोगों से केवल छलावा किया है। मैं अपने कश्मीरी पंडित भाइयों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आपकी मदद करेंगे। मैं भी कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित है।
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर विधानसभा सीट से प्रियंका टिबरीवाल को मैदान में उतारा है। ममता ने आज ही भवानीपुर से नामांकन दाखिल किया है।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 34,973 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,74,954 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 3,90,646 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.18 फीसदी पर आ गई जबकि रिकवरी दर 97.49 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री एवं भाजपा नेता आत्माराम तोमर का आज सुबह उनके आवास पर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आत्माराम प्रिसिंपल पद से रिटायर्ड हुए थे और बिजरौल रोड के मधुबन कॉलोनी में अकेले रह रहे थे। मृतक नेता के गले पर तौलिया लिपटा हुआ था, जिसे देखकर हत्या की संभावना से जताई जा रही थी, जो पुलिस जांच में सही साबित हुई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने 7 माह में पहली बार चीन के शी जिनपिंग से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय हित के मुद्दों के साथ ही दोनों देशों के बीच प्रतियोगिता को लेकर चर्चा की है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भवानीपुर सीट से नामांकन दाखिल करेगी। सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि इस सीट पर भाजपा की ओर से उन्हें कौन चुनौती देगा?
उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भड़काऊ भाषण देना खासा महंगा पड़ गया। पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। उन पर कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है।