Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीवन सुगमता सूचकांक : बेंगलुरु और शिमला रहने के लिए सबसे सुगम शहर

हमें फॉलो करें जीवन सुगमता सूचकांक : बेंगलुरु और शिमला रहने के लिए सबसे सुगम शहर
, गुरुवार, 4 मार्च 2021 (14:38 IST)
नई दिल्ली। सरकार के 'ईज ऑफ लिविंग' (जीवन सुगमता) सूचकांक में 111 शहरों में से बेंगलुरु पहले, पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर रहा। 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में शिमला शीर्ष पर रहा।

इस सूचकांक में चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर और वडोदरा भी 'शीर्ष 10 शहरों में' रहे। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में शिमला शीर्ष पर रहा।

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने 10 लाख से कम आबादी की श्रेणी में 'नगर पालिका प्रदर्शन सूचकांक'में पहला स्थान हासिल किया। इंदौर ने 10 लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में ‘नगर पालिका प्रदर्शन सूचकांक’ में शीर्ष स्थान हासिल किया।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Social Media पर वायरल हुआ ये पैंट शर्ट पहना हाथी, आनंद महिंद्रा ने कहा, वाओ! इन्‍क्रेडि‍बल इंडि‍या!