बेंगलुरु। वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के चुनाव में भाजपा ने 198 सीटों में से 100 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ताधारी कांग्रेस को करारा झटका दिया है। चुनाव में कांग्रेस को 76 सीटें मिलीं जबकि जनता दल (सेक्युलर) को 14 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा तथा आठ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीबीएमपी चुनाव के लिए पार्टी की राज्य इकाई को मुबारकबाद दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा...'शुक्रिया बेंगलुरु। मेरी तरफ से यहां के लोगों का धन्यवाद तथा कर्नाटक के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बेहतरीन बीबीएमपी चुनाव परिणाम के लिए मुबारकबाद।'
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीबीएमपी चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार की। उन्होंने कहा कि पार्टी की हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। हमारे समीकरण विफल हो गए। वर्ष 2013 में राज्य में सत्ता में आने के बाद शुरू की गई विभिन्न विकास योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में हम लोग सफल नहीं हो सके।
बीबीएमपी के पिछले चुनाव में भाजपा को 110 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार दस सीटें कम मिली हैं जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को पिछले चुनाव में 65 सीटों के मुकाबले 76 सीटें मिली हैं। वहीं जनता दल सेक्युलर को 11 के मुकाबले 14 सीटें मिली हैं।
भाजपा को 100 सीटें मिलने के बावजूद बहुमत से अब भी तीन सीटें कम हैं। हालांकि भाजपा सूत्रों का कहना है कि उनके दो बागी सदस्य भी चुनाव जीतकर आए हैं जिनका समर्थन उनके पास है और एक अन्य सदस्य का समर्थन आसानी से मिल जाएगा। (वार्ता)