Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

बांग्लादेश में अल्पसंख्‍यकों की स्थिति पाकिस्तान से भी ज्यादा बदतर

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (18:31 IST)
2200 Attacks on minorities in Bangladesh: बांग्लादेश अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरों से लगातार इंकार करता रहा है। भारत सरकार के एक बयान के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के झूठ की पोल खुल गई है। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश में इस साल 8 दिसंबर तक हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के कुल 2200 मामले सामने आए हैं। भारत को उम्मीद है कि ढाका उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।
 
पाकिस्तान की तुलना में बांग्लादेश में हालात ज्यादा खराब : विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने अल्पसंख्यक और मानवाधिकार संगठनों के आंकड़ों का हवाला देते हुए लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में इस साल अक्टूबर तक हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामलों की संख्या 112 थी। आंकड़ों पर नजर डालें तो जाहिर है कि बांग्लादेश में पाकिस्तान के मुकाबले अल्पसंख्‍यकों के खिलाफ ज्यादा हिंसा की जा रही है। ALSO READ: अवामी लीग का दावा, बांग्लादेश में हसीना की पार्टी के 400 लोगों की हत्या
 
शेख हसीना के पतन के बाद बढ़े हमले : मंत्री ने कहा कि 2022 में बांग्लादेश में हिन्दुओं समेत अन्य अल्पसंख्‍यकों पर हमलों की 47 घटनाएं हुईं, लेकिन 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्‍यकों के खिलाफ हमलों की घटनाओं में और तेजी आई। 2024 में यह आंकड़ा कई गुना बढ़कर 2200 पर पहुंच गया।  ALSO READ: नहीं मान रहा बांग्लादेश, कब तक चुप रहेंगे सरकार, जरूरी है पलटवार
 
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान से धार्मिक असहिष्णुता, सांप्रदायिक हिंसा, प्रणालीगत उत्पीड़न और अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने और उनकी सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारत उचित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को उजागर करता रहता है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाथी गलियारे पर 2020 का SC का फैसला अंतिम, CJI संजीव खन्ना ने दिया यह बयान