Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेख हसीना की भारत यात्रा का दूसरा दिन...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bangladesh PM
नई दिल्ली , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (12:12 IST)
नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है। आज सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया गया। हसीना के भारत दौरे से जुड़ी हर जानकारी... 

* भारत और बांग्लादेश के बीच जुलाई से ट्रेन दौड़ना शुरू होगी। इसी संदर्भ में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। 
* शनिवार को दोनों देशों के बीच 22 समझौते हुए, इनमें कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना तक ट्रेन सेवा शुरू करने का समझौता भी शामिल है।
* इस अवसर पर कोलकाता से ढाका के बीच बस सेवा की शुरुआत भी हुई। मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश को 4.5 अरब डॉलर का कर्ज भी देगा। 
* राजधानी के हैदराबाद हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में दोनों देश एक साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश को बिजली सप्लाई बढ़ा रहे हैं। डीजल सप्लाई के भारत और बांग्लादेश के बीच पाइपलाइन बिछाई जाएगी। आर्थिक मुद्दों पर भी भारत बांग्लादेश के साथ कदम मिलाकर चलेगा। भारतीय कंपनियां पड़ोसी देश में निवेश भी करेंगी। 
* मोदी ने कहा कि  भारत और बांग्लादेश के बीच मित्रता के नए अध्याय की शुरुआत होगी। दोनों ही देश आतंकवाद से मिलकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के विकास के लिए हमेशा खड़ा रहा है।
webdunia
 
* उन्होंने उम्मीद जताई कि तीस्ता जल बंटवारे पर भी जल्द ही समझौता होगा। 
* हसीना आज पीएम नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मिलेंगी। यहां पर दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता होगी। 
* उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष असैन्य परमाणु सहयोग और रक्षा सहित विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में कम से कम 25 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
* 2014 में पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद हसीना की यह पहली भारत यात्रा है। उनकी इस यात्रा के दौरान तीस्ता जल साझा करने पर कोई समझौता होने की उम्मीद नहीं है।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना का पारंपरिक स्वागत किया। इस अवसर पर कई कैबिनेट मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। 
* शेख हसीना शुक्रवार को यहां चार दिवसीय यात्रा पर पहुंची।
* माना जा रहा है कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में मजबूती आएगी।
* हसीना के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में जर्मन नागरिक पर हमला