Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैंक से जल्द ही 24 की जगह अब 35 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे

हमें फॉलो करें बैंक से जल्द ही 24 की जगह अब 35 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे
नई दिल्ली , सोमवार, 16 जनवरी 2017 (14:46 IST)
नोटबंदी के बाद आरबीआई द्वारा नगदी संकट को खत्म करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एटीएम से अब रुपये निकालने की लिमिट बढ़ाने के बाद अब आरबीआई की तैयारी बचत खाते से निकासी की लिमिट बढ़ाने की है। जल्द ही आरबीआई इस बारे में फैसला ले सकता है।
अभी लोग एक एटीएम कार्ड से रोजाना 4500 रुपये निकाल सकते हैं लेकिन यदि इससे ज्यादा रुपये की जिसे जरूरत होती है तो वह बैंक शाखा से 24 हजार रुपये तक की राशि प्रति सप्ताह निकाल सकता है। लेकिन सूत्रों के अनुसार आरबीआई इसमें अब बदलाव की तैयारी में है। इसके तहत लोगों को बचत खाते (सेविंग अकाउंट) से हफ्ते में 35 हजार रुपये निकालने की छूट मिल सकती है। इसका ऐलान बजट से पहले हो सकता है।
 
गौरतलब है कि सरकार इस बार 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है। 4 फरवरी से राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार, दस लाख करोड़ रुपये के नए नोट सिस्टम में डाले जा चुके हैं और तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये के नोट देश के विभिन्न करेंसी चेस्टों में हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में भी नगदी संकट को खत्म करने पर आरबीआई ने ध्यान केंद्रित कर रखा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थोक मूल्य सूचकांक महंगाई बढ़कर 3.39 प्रतिशत, खाद्य कीमतें शांत