Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बदले जा रहे हैं पुराने नोट, खुले बैंक, लगी लंबी कतारें...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bank
नई दिल्ली , गुरुवार, 10 नवंबर 2016 (11:30 IST)
नई दिल्ली। भारत में कई स्थानों पर बैंक 500 और हजार के नोटों के बदलने के लिए आज तय समय से पहले खुले। देखते ही देखते बैंकों के बाहर नोट बदलवाने के लिए लंबी कतार लग गई। मामले से जुड़ी हर जानकारी... 

* वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि जरूरत के मुताबिक मुद्रा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जनता को घबराने की जरूरत नहीं।
* केंद्र ने उच्चतम न्यायालय में कहा 500 और 1,000 रुपए के नोट वापस लेने के खिलाफ दायर याचिका पर कोई भी आदेश देने से पहले उसका पक्ष भी सुना जाए।
* 500 और 1,000 रुपए के नोट चलन से हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।
* पांच सौ और एक हजार रुपए के बंद नोटों को जमा करवाने के लिए बैंकों के आज खुलने से पहले ही लंबी-लंबी कतारें लग गई।
* अन्य स्थानों पर अन्य बैंकों की तुलना में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं पर अधिक लंबी लाइनें देखी गयी। डाकघरों पर भी लोग खुलने से घंटों पहले जमा हो गए।
* केंद्र सरकार ने आठ नवंबर की मध्य रात्रि से पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया था और इन नोटों को बदलवाने के लिए कई प्रकार के कदमों की घोषणा की थी जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
* सरकार एक हजार रुपए का नोट फिलहाल पूरी तरह बंद कर रही है जबकि पांच सौ का नया नोट प्रचलन में आएगा और दो हजार रुपए का नोट भी पहली बार शुरू किया जा रहा है।
* सरकार ने रोजाना चार हजार रुपए तक बैंकों में पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट जमा कराने की सुविधा दी है। यह सुविधा 30 दिसंबर तक जारी रहेगी।
webdunia
* आरबीआई के दफ्तरों, पोस्ट ऑफिस और कॉपरेटिव बैंकों से भी आप बदल सकते हैं नोट। 
* इस हफ्ते शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक। 
* बैंक जाते समय अपना पहचान प‍त्र साथ जरूर ले जाएं। 
* आज प्रत्येक व्यक्ति को चार हजार रुपए के नोट मिलेंगे। 
* कई एटीएम भी आज से ही शुरू, मिल रहा है पैसा।  
* नोट बदलने के लिए भरना होगा फार्म। 
* आज से बैंकों में मिल रहे हैं 500 और 2000 के नए नोट। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप की जीत के विरोध में सड़कों पर उतरे लाखों अमेरिकी...