Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय कलाकार ने बनाई ओबामा की चने से छोटी मूर्ति

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय कलाकार ने बनाई ओबामा की चने से छोटी मूर्ति
नई दिल्ली , बुधवार, 7 जनवरी 2015 (19:22 IST)
नई दिल्ली। सूक्ष्म मूर्तियां बनाने के लिए मशहूर कलाकार अंकुश देवांगन ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की संगमरमर की एक ऐसी मूर्ति बनाई, जो चने के दाने से भी छोटी है। वे इस मूर्ति को राष्ट्रपति ओबामा की इस महीने में अंत में होने वाली भारत यात्रा के दौरान भेंट करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले देवांगन ने बुधवार को बताया कि उन्होंने 20 दिन की कड़ी मेहनत के बाद इस मूर्ति को तैयार किया है।
 
उन्होंने साथ ही दावा किया कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति की दुनिया में सबसे छोटी मूर्ति है। मूर्ति में ओबामा को सफेद कमीज, लाल रंग की टाई और काला कोट पहनाए हुए दिखाया गया है। देवांगन दुनिया की कई प्रमुख हस्तियों और देवी-देवताओं की सूक्ष्म मूर्तियां बना चुके हैं और उन्होंने कई शहरों में इनकी प्रदर्शनी भी आयोजित की है।
 
वे फिलहाल अगले महीने होने वाले सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले की साज-सज्जा में मशगूल हैं। इस बार मेले में छत्तीसगढ़ थीम स्टेट है और राज्य सरकार ने इसे भव्य बनाने की जिम्मेदारी देवांगन को दी है। उन्होंने बताया कि वे पिछले 1 महीने से इस काम में लगे हैं और अगले कुछ दिनों में इसे अंतिम रूप दे देंगे।
 
देवांगन ने पिछले साल दशहरे के मौके पर लौहे के कबाड़ से 6 मंजिला कृष्ण-अर्जुन रथ बनाया था जिसे लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली थी।
 
उनका कहना है कि वे राजधानी दिल्ली में 150 से 200 फुट ऊंचा ऐसा ही रथ बनाना चाहते हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi