नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तीन दिवसीय भारत यात्रा न सिर्फ मीडिया जगत बल्कि इंटरनेट पर भी छाई रही। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ कार्यकारी के अनुसार उनके भारत में रहने के दौरान प्रमुख चैनलों ने लगभग 32 घंटे की कवरेज दिखाई जो या तो अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़ी खबरें थीं या गणतंत्र दिवस समारोह की खबरें थीं जिसमें ओबामा मुख्य अतिथि थे।
अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय द्वारा इस दौरे के लिए एक विशेष ब्लॉग तैयार किया गया था जिसे इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं ने काफी देखा और ओबामा की यात्रा सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बनी रही। यूट्यूब पर गणतंत्र दिवस के समारोह को 11.83 लाख बार देखा गया, वहीं मंत्रालय का हैशटैग इंडियायूएसए 5.25 लाख खातों तक पहुंच गया। वहीं 25 से 27 जनवरी के बीच मंत्रालय के फेसबुक पेज को लगभग 10 लाख लोगों ने देखा। इसके अलावा ‘मन की बात’ को भी बहुत पसंद किया गया। (भाषा)