Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lockdown : तीसरे चरण में ग्रीन और ऑरेंज जोन में नाई की दुकान की अनुमति होगी

हमें फॉलो करें Lockdown : तीसरे चरण में ग्रीन और ऑरेंज जोन में नाई की दुकान की अनुमति होगी
, शनिवार, 2 मई 2020 (14:53 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि 4 मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में हरित और ऑरेंज जोन में नाई की दुकान एवं सैलून को खोलने की अनुमति होगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियां इन क्षेत्रों में गैर-अनिवार्य सामानों की बिक्री भी कर सकेंगी।
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को लॉकडाउन 2 हफ्ते के लिए बढ़ाते हुए इसे 17 मई तक कर दिया था। इसने हरित और ऑरेंज जोन में कई प्रतिबंधों में ढील दी है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि हरित और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैरजरूरी सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं होगा।
 
उन्होंने कहा कि इन इलाकों में नाई की दुकानें और सैलून भी खोलने की अनुमति होगी। यह छूट 4 मई से प्रभावी होंगी, जब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में फिर सैकड़ों प्रवासी मजदूर सड़क पर, घर वापसी की मांग