Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुंछ में LoC पर बैट का हमला नाकाम, 4 पाकिस्तानी कमांडो समेत 10 आतंकी मारे गए

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम अर्थात बैट पर घात लगाकर हमला किया।

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुंछ में LoC पर बैट का हमला नाकाम, 4 पाकिस्तानी कमांडो समेत 10 आतंकी मारे गए
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू , शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (19:00 IST)
BAT attack on LoC: भारतीय सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में एलओसी (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की बैट (BAT) टुकड़ी के हमले को नाकाम करते हुए 10 के करीब आतंकियों को मार गिराया है। इनमे 4 के करीब पाकिस्तानी सैनिक (Pakistani Army) भी शामिल बताए जाते हैं। इस घटना की भारतीय सेना द्वारा पुष्टि होना बाकी है।ALSO READ: बारामुल्ला के पास सेना की गोलीबारी की घटना में ट्रक चालक की मौत, सेना ने जारी किया बयान
 
घात को नाकाम कर दिया : सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की रात को नियंत्रण रेखा पर अपनी चौकी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा किए गए घात को नाकाम कर दिया और उनमें से 10 को मार गिराया जिनमें 3-4 पाकिस्तानी सेना के जवान शामिल थे। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई, जब पाकिस्तान ने अपने भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए 'कश्मीर एकजुटता दिवस' मनाया।ALSO READ: विजय दुर्ग के नाम से जाना जाएगा सेना का पूर्वी कमान हेडक्वॉर्टर फोर्ट विलियम, जानें क्या है इसका इतिहास?
 
भारतीय सेना ने बैट पर घात लगाकर हमला किया : सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम अर्थात बैट पर घात लगाकर हमला किया, जो सीमा पार ऑपरेशन के लिए विशेष इकाई है। यह टीम उस समय एक अग्रिम चौकी पर हमला करने की कोशिश कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि मारे गए 10 लोगों में से 3-4 पाकिस्तानी सेना के नियमित सदस्य थे। ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी संभवत: अल-बद्र समूह के सदस्य थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले VHP नेता कामेश्वर चौपाल का निधन, मोदी ने जताया शोक