Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा को झटका, बवाना उपचुनाव में आप की बड़ी जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bawana assembly by-election
नई दिल्ली , सोमवार, 28 अगस्त 2017 (13:45 IST)
उत्तर पश्चिमी दिल्ली की बवाना विधानसभा उपचुनाव आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार रामचंद्र ने भाजपा के वेदप्रकाश को 24 हजार से अधिक मतों से हरा दिया। आप ने यह सीट बरकरार रखी।
 
उपचुनाव 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आप के टिकट पर विजय हुए वेदप्रकाश के इस्तीफा देने से रिक्त हुई सीट पर हुआ था। वेदप्रकाश इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे और उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार थे। कांग्रेस को निराशा हाथ लगी। उसके तीन बार विधायक रहे सुरेन्द्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में आप के 65 और 4 बीजेपी के विधायक हैं। इस सीट को जीत कर कांग्रेस अपना खाता खोलने की उम्मीदें लगाए बैठी है। वहीं, इस साल की शुरुआत में राजौरी गार्डन उपचुनाव में भाजपा ने आप से यह सीट छीन ली थी। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिंसक डेरा अनुयायियों से निबटने के लिए ग्रामीणों ने कमर कसी