Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के प्रतीक चिह्न की फोटो प्रतिस्पर्धा

हमें फॉलो करें 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के प्रतीक चिह्न की फोटो प्रतिस्पर्धा
, गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (00:54 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के संबंध में जागरुकता के लिए प्रतीक चिह्न की फोटो प्रतिस्पर्धा शुरू की है।


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए आम जनता से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के प्रतीक चिह्न की फोटो भेजने को कहा गया है। इसके लिए विशेष और अनूठे स्थानों पर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के प्रतीक चिह्न की फोटो भेजे जा सकते हैं। फोटो के साथ एक शीर्षक वाक्य भी भेजना होगा।

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि हमारा उद्देश्‍य इस प्रतिस्‍पर्धा से पिछले तीन वर्षों के कार्यक्रम की भारी सफलता को प्रोत्‍साहित करने का है। उन्‍होंने कहा कि यह उद्देश्‍य बड़े पैमाने पर लोगों से जुड़ा है और इससे 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के माध्‍यम से सोच में सार्थक बदलाव को प्रोत्‍साहन मिलता है।

उन्‍होंने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम लोगों की सोच में बदलाव लाने में काफी सफल रहा है। प्रतिस्पर्धा का विस्‍तृत विवरण महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के फेसबुक और टि्वटर एकाउंट पर उपलब्‍ध है।

प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रविष्‍टि 'डब्ल्यूसीडीबीबीबीपी एट जीमेल डॉट कॉम' पर भेजी जा सकती है। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2018 है। विजेता को नकद पुरस्‍कार दिया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बराक ओबामा ने सोशल मीडिया के गैर जिम्मेदारी से उपयोग पर दी चेतावनी