Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भगवंत मान के वीडियो पर भड़के सांसद, मचा बवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें भगवंत मान के वीडियो पर भड़के सांसद, मचा बवाल
नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (10:40 IST)
नई दिल्ली। संसद के अंदर जाने से लेकर पूरी प्रक्रिया का वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत सिंह मान विवादों से घिर गए हैं। मामले से जुड़ी हर जानकारी...
 




** * * 
* नहीं थमा हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित। राज्यसभा साढ़े 12 बजे तक स्थगित। 
* 12 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू। 
* राज्यसभा में भी नहीं चला प्रश्नकाल। कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।    
* कई सांसद ने की भगवंत मान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग। 
* लोकसभा स्पीकर के समक्ष पेश हुए भगवंत मान, मामले पर दे रहे हैं सफाई।
सांसदों के भारी हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 
* लोकसभा की कार्यवाही शुरू। सांसदों ने किया भगवंत मान के वीडियो संबंधी मामले पर किया भारी हंगामा। 
* भाजपा सांसद किरीट सोमैया और महेश गिरि ने भगवंत मान के वीडियो मामले पर शून्यकाल में चर्चा के लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।
* इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल ने भी दिया मान के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन का नोटिस।
* आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, भगवंत मान के वीडियो पर हल्ला मचाने वालों, वीडियो का मकसद साफ है कि 140 सांसद अपने क्षेत्र और देश की जनता की समस्या चाहकर भी नहीं उठा सके।
* लोकसभा स्पीकर ने इस मामले में संज्ञान लिया है और जल्द ही वह भगवंत मान को तलब कर सकती हैं। 
* मान ने कहा, 'क्या मेरे वीडियो ने संसद को खतरे में डाल दिया है। कैसे यह अवैध है। मैं फिर से वीडियो बनाऊंगा और इसे डालूंगा। नोटिस आने दें।' सांसदों ने मामले की जांच की मांग की।
* जदयू सांसद केसी त्यागी ने कहा कि 'वह आश्चर्यचकित हैं, क्योंकि वीडियो ने सुरक्षा की कमियों का खुलासा किया है।'
* त्यागी ने कहा कि 'इस बात पर चर्चा हो सकती है कि क्या उन्होंने प्रचार पाने के लिए ऐसा किया या वह सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट करना चाहते थे।'
* भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने मांग की कि मान से उनके कृत्य के लिए सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ करनी चाहिए। 
* कांग्रेस सांसद पीएल पूनिया ने कहा कि यह कृत्य सुरक्षा का उल्लंघन है।
* पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने उम्मीद जताई कि लोकसभा अध्यक्ष इस संबंध में समय पर और उचित कदम उठाएंगे।
 
क्या है वीडियो में : सुरक्षा की कई परतों को पार करके शूट किए गए वीडियो में मान कह रहे हैं, 'कार लोकसभा में पंजीकृत है। इसमें एक सेंसर हैं, जिसमें वाहन का विवरण है। जैसे ही आप गेट के निकट पहुंचते हैं, सेंसर कार की पहचान करती है और कार के नाम और नंबर की घोषणा करती है।' कृत्य को उचित ठहराते हुए मान ने गुरुवार को कहा था कि उनकी मंशा यह दिखाने की थी कि कैसे शून्यकाल के प्रश्न जमा किए जाते हैं और अपने मुद्दों को उठाने की इच्छा रखने वाले सांसद लकी ड्रॉ के जरिए चुने जाते हैं। संसद भवन में जहां मान स्पष्ट कर रहे हैं कि कैसे प्रक्रिया काम करती है, वहीं एक स्टाफ ने उनसे अनुरोध किया कि वह कुछ भी नहीं फिल्माएं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोरखपुर में पीएम मोदी...