Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वीडियो पर बवाल, भगवंत मान ने मांगी माफी

हमें फॉलो करें वीडियो पर बवाल, भगवंत मान ने मांगी माफी
नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (15:03 IST)
नई दिल्ली। संसद भवन परिसर का वीडियो बनाकर विवादों में घिरे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के समक्ष पेश हुए और उनसे माफी भी मांगी।
 
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद भवन का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर जारी करने के मामले में आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को आज अपने कक्ष में बुलाया और संसद भवन परिसर का वीडियो जारी करने पर गहरी नाराजगी जताई।

सूत्रों के अनुसार श्रीमती महाजन ने कहा कि संसद की गरिमा, नियम और पवित्रता को बनाए रखना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है। अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। 
उन्होंने कहा कि संसद को सुरक्षित रखना सदन के सभी सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है। संसद भवन परिसर का वीडिया संसद के सदस्य द्वारा जारी करने की खबर सुनने के बाद से ही वह बहुत परेशान थीं और वह गुरुवार शाम से ही लगातार मान से संपर्क करने की भी कोशिश कर रही थी लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही थी।
 
श्रीमती महाजन लोकसभा में भी इस मामले को लेकर बहुत गंभीर नजर आ रही थीं। इस मुद्दे को लेकर सदन में सदस्यों के हंगामे के बीच उन्होंने सभी से शांत रहने की अपील करते हुए कहा था कि यह मामला बहुत गंभीर है और मुझे लगता है कि इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जानी आवश्यक है। मैं इस मामले को देखूंगी।
 
सूत्रों ने बताया कि मान ने लोकसभा अध्यक्ष से करीब 20 मिनट तक बातचीत की और इस मामले में अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि मेरा मकसद संसद की सुरक्षा को खतरे में डालना नहीं था। मैं अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को सिर्फ यह बताना चाहता था कि वह सदन में उनके मुद्दे उठाना चाहते हैं लेकिन इस काम में कितना समय लगता है, यह प्रक्रिया उन्हें दिखाना चाहता था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंद नहीं होगी रेल बजट पेश करने की परंपरा