Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भोजपुरी एक्ट्रेस को पति ने 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर दिया तलाक

हमें फॉलो करें भोजपुरी एक्ट्रेस को पति ने 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर दिया तलाक
, शनिवार, 27 जुलाई 2019 (23:14 IST)
इंदौर। इंदौर की एक मुस्लिम महिला का आरोप है कि उसके 34 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति ने यहां उसे 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर ‘तलाकनामा’ भेजा है। पीड़ित महिला ने इस तलाक को अपने पति का एकतरफा फैसला बताते हुए इसे मानने से इंकार कर दिया है और वह इसके खिलाफ पुलिस की शरण में है।

भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी अभिनेत्री रेशमा शेख उर्फ अलीना (29) ने बताया कि मेरे पति मुदस्सिर बेग (34) ने मुझे 17 जुलाई को 100 रुपए का स्टाम्प पेपर भिजवाया। इस पर छपा है कि वे तलाक-ए-बाईन (इस्लामी शरीयत के मुताबिक तलाक का एक प्रकार) देते हुए मुझे निकाह के रिश्ते से हमेशा के लिए आजाद कर रहे हैं। लेकिन मुझे यह एकतरफा तलाक कतई मंजूर नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुदस्सिर से मेरा प्रेम विवाह वर्ष 2016 में हुआ था। अपने वैवाहिक रिश्ते के खातिर मैं पेशेवर अभिनय करना भी छोड़ चुकी हूं। हमारा दो महीने का बच्चा है और मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं। अलीना ने बताया कि वह इंसाफ पाने के लिए चंदन नगर पुलिस थाने और कुछ आला पुलिस अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काट चुकी हैं, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला है।

चंदन नगर पुलिस थाने के प्रभारी राहुल शर्मा ने इस मामले में संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा कि यह पति-पत्नी के आपसी विवाद का मामला है। मामले में अलीना के पति मुदस्सिर बेग का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन कई प्रयासों के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो सका। शरीयत के जानकारों के मुताबिक 'तलाक-ए-बाइन' निकाह का रिश्ता तोड़ने का एक प्रकार है जो तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) से अलग होता है

गौरतलब है कि तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को रोकने के लिए 'मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019' लोकसभा से गुरुवार को पारित हो चुका है। अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने लगातार तीन बार तलाक बोलकर वैवाहिक संबंध खत्म किए जाने की तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) प्रथा को 22 अगस्त 2017 को असंवैधानिक घोषित कर दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर आरोप, भ्रष्टाचार के लिए की आरटीआई एक्ट की हत्या