Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, 24 घंटों में 13 लोगों की डूबने से मौत

हमें फॉलो करें बिहार में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, 24 घंटों में 13 लोगों की डूबने से मौत
पटना , सोमवार, 20 नवंबर 2023 (21:29 IST)
Big accident during Chhath Puja in Bihar : बिहार के 7 जिलों में पिछले 24 घंटों में छठ पूजा के दौरान विभिन्न नदियों और अन्य जलाशयों में 13 लोगों की जान चली गई। जिन जिलों में डूबने से मौत के मामले सामने आए हैं उनमें पटना, खगड़िया, समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, मुंगेर और बेसुसराय शामिल हैं। हालांकि डीएमडी ने मृतकों की पहचान उजागर नहीं की है।
 
आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक जिन जिलों में डूबने से मौत के मामले सामने आए हैं उनमें पटना, खगड़िया, समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, मुंगेर और बेसुसराय शामिल हैं। पटना जिले में संपतचक थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर इलाके में सोमवार सुबह करीब सवा आठ बजे तीन लोग एक तालाब में डूब गए।
 
डीएमडी के बयान में कहा गया है कि खगड़िया जिले में, सोमवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे दो अलग-अलग घटनाओं में चौथम और परबता इलाकों में तीन लोग डूब गए।
 
इसके अलावा, रविवार से दरभंगा और समस्तीपुर जिलों में दो-दो और बेगुसराय, मुंगेर और सहरसा जिलों में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। हालांकि डीएमडी ने अपने बयान में मृतकों की पहचान उजागर नहीं की है। (भाषा) (File photo) 
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP अध्यक्ष की कैसीनो वाली फोटो से महाराष्ट्र की सियासत गर्माई, देवेंद्र फडणवीस को क्यों देनी पड़ी सफाई