Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी में बड़ा हादसाः बस एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी, 3 की मौत, 18 घायल

हमें फॉलो करें यूपी में बड़ा हादसाः बस एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी, 3 की मौत, 18 घायल
, सोमवार, 9 जनवरी 2023 (08:45 IST)
फाइल फोटो 
कन्नौज, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 यात्री घायल हैं। घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पतालों में भेजा गया है। यह घटना रविवार रात की है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव किया। हालांकि अब तक इस हादसे के कारण सामने नहीं आ सके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से लखनऊ की तरफ एक प्राइवेट स्लीपर बस जा रही थी। इस बीच ठठिया थाना क्षेत्र में पिपरौली गांव के पास बस हादसे का शिकार हो गई. बस में कुल 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीच गिर गई। घटना के मौके पर अफरतफरी मच गई। बस में लगभग 40 सवारियां थी और सूचना पर पुलिस और यूपीडा की टीम ने बचाव-राहत का काम किया।

रविवार रात करीब 11बजे से दिल्ली से लखनऊ सवारियां लेकर यह निजी बस जा रही थी। इस दौरान धुंध और कोहरे की वजह से बांसुरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमल भाटी मौके पर पहुंचे घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नशे धुत थे 3 आरोपियों ने इंडिगो में एयर होस्‍टेस से की हाथापाई, FIR दर्ज, एक फरार