Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनवीर गुर्जर बने 'बिग बॉस सीजन 10' के विजेता

हमें फॉलो करें मनवीर गुर्जर बने 'बिग बॉस सीजन 10'  के विजेता
, सोमवार, 30 जनवरी 2017 (00:33 IST)
मुंबई। कलर्स चैनल पर पिछले 105 दिनों से छाए रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर से आखिरकार मनवीर गुर्जर विजेता बनकर बाहर निकले। सलमान खान द्वारा प्रस्तुत बिग बॉस के दसवें संस्करण का फायनल रविवार को हुआ, जिसमें आम लोगों की श्रेणी में हरियाणवी मनवीर गुज्जर विजेता बने। बिग बॉस का समापन बॉलीवुड स्टार रितिक रौशन की विशेष प्रस्तुति के साथ हुआ।
विजेता बनने के बाद ट्रॉफी के साथ  विजेता मनवीर गुर्जर 
गुज्जर और सैलिब्रिटी श्रेणी से बानी के बीच फायनल हुआ, जिसमें  मनवीर गुर्जर बाजी जीतने में कामयाब रहे। उन्हें बिग बॉस से 40 लाख रुपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ। 

छोटे पर्दे के मशहूर कार्यक्रम बिग बॉस में कार्यक्रम के समापन समारोह के मौके पर बानी दूसरे स्थान पर रहीं और लोपा को तीसरा स्थान मिला। बिग बॉस के घर में मनवीर के सबसे अच्छे दोस्त मनु पंजाबी आखिरी चार में शामिल थे, लेकिन वह बिग बॉस की ओर से की गई 10 लाख रुपए की पेशकश को स्वीकार कर घर से बाहर निकल गए।
 
मनवीर ने  कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। मैंने इस सफर को जिया है, अपनी तरह से लड़ा और अब विजेता बनकर यहां बैठा हूं। मुझे लगता है कि मैंने सब कुछ अपने दिल से किया। यह ईमानदार होने का नतीजा है।’ मनवीर के पिता ने 40 लाख रुपए में से 50 फीसदी राशि सलमान खान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन को दान देने का वादा किया।
 
मनवीर गुर्जर  ने एक आम आदमी के रूप में रियलिटी शो में प्रवेश किया थी और उन्होंने जीत के साथ इतिहास भी लिखा। मनवीर को बिग बॉस के घर में घरवालों का काफी साथ मिला। उनका आचरण, व्यवहार और स्पष्टता के लिए दर्शकों से काफी समर्थन मिला। 
webdunia
बिग बॉस के घर में मनु पंजाबी के मनवीर गुर्जर 
मनु पंजाबी के मनवीर गुज्जर घर के दूसरे गैर सेलिब्रिटी प्रतियोगी के साथ अपनी दोस्ती के लिए लोकप्रिय थे। फिल्म शोले के जय और वीरू की दोस्ती के रूप में ये दोनों मशहूर थे। उनकी जीत की सबसे बड़ी वजह यह थी कि बिग बॉस के घर में वे किसी भी काम को करने में हिचकिचाते नहीं थे। 
webdunia
बॉलीवुड स्टार रितिक रौशन की विशेष प्रस्तुति 
अपने व्यवहार से मनवीर ने घर के साथ ही साथ दर्शकों का दिल भी जीता। फायनल में वे सबसे लोकप्रिय प्रतिभागी के रूप में उभरे और बिग बॉस सीजन 10 का खिताब जीतने में सफल रहे। हरियाणा के रहने वाले मनवीर ने इस शो में फिल्म एवं टेलीविजन के कई चर्चित नामों को मात दी। (वेबदुनिया/भाषाा ) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुषमा स्‍वराज : प्रोफाइल