File Photo
-
डॉक्टर बनकर गरीबों की मदद करना चाहती हैं प्रिया
-
मैट्रिक परीक्षा में 482 अंक लाकर प्रिया बिहार में 7वें स्थान पर
-
पिता दुकानकार और मां सरकारी टीचर हैं
मैट्रिक परीक्षा में 482 अंक लाकर पूरे बिहार में 7वां स्थान पर आकर भोजपुर की बेटी प्रिया कुमारी ने बिहार का नाम रौशन किया है। बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें भोजपुर जिले के दो छात्राओं ने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है।
पहली छात्रा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के मेला रोड निवासी अनिल कुमार की 14 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी है। जिन्होंने मैट्रिक में 482 अंक लाकर पूरे बिहार में 7वां स्थान और भोजपुर जिले में टॉप में शामिल होकर पूरे जिले का नाम रौशन किया है। प्रिया कुमारी के पिता अनिल कुमार कपड़ों की दुकान है और उनकी माता सीमा गुप्ता सरकारी टीचर है। वहीं प्रिया शुरू से ही पढ़ाई में ज्यादा समय बिताती थी।
यूट्यूब से ली मदद : प्रिया कुमारी ने बताया कि अपनी पढ़ाई एक से तीन तक ज्ञान मंदिर और उसके बाद यूनिवर्सल 10+2 पब्लिक स्कूल से मैट्रिक तक की पढ़ाई की है। वहीं प्रिया कुमारी ने बताया कि स्कूल और कोचिंग के अलावा घर में 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी। इसके अलावा घर की बड़ी बहन सिमरन और प्रिया की माता भी पढ़ाई में मदद किया करते थे। उसके बाद अगर को चीज समझ नहीं आती थी, तो उसे यूट्यूब की मदद से समझ लिया करती थी। वहीं प्रिया कुमारी को पढ़ते देख उनकी माता सीमा गुप्ता भी उनको घर के काम काज से दूर रखती थी।
ये है प्रिया का सपना : प्रिया ने बताया कि मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद अब वो आगे चलकर डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहती हैं। डॉक्टर बनने का कारण भी प्रिया ने बताया। उसने बताया कि बिहिया प्रखंड में एक भी अच्छे डॉक्टर नहीं है, किसी की तबीयत बिगड़ती है तो शहर की ओर जाना पड़ता है। जिसकी वजह से प्रिया कुमारी डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहती है। ताकि गांव के गरीब लोगों की कम खर्च में इलाज किया जा सके और ग्रामीणों की मदद की जा सके। वहीं प्रिया कुमारी की बड़ी बहन सिमरन अभी B.SC 1 और एक आर्यन कुमार छठी कक्षा का छात्र है।
कितने अंक मिले प्रिया को : बता दें कि प्रिया कुमारी ने मैट्रिक में कुल 482 अंक प्राप्त किए है। जिसमें हिन्दी 98, संस्कृत 99, गणित 96, विज्ञान 94, सामाजिक विज्ञान 95 अंक मिले है। इसके साथ ही अंग्रेजी में भी 89 नंबर मिला है। वहीं प्रिया कुमारी के जिला टॉप और बिहार में 7वां स्थान पाने के बाद प्रिया का पूरा परिवार में खुशी की लहर है।
Edited By Navin Rangiyal