Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेन को बिहार जाना था, अलीगढ़ की ओर गई...

हमें फॉलो करें ट्रेन को बिहार जाना था, अलीगढ़ की ओर गई...
नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (07:35 IST)
नई दिल्ली। ट्रेन की संख्या को लेकर भ्रम के कारण गाजियाबाद में एक सहायक स्टेशन प्रबंधक ने बिहार जाने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस को गलती से उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की ओर भेज दिया।
 
अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस को मुरादाबाद से होकर जाना था लेकिन अधिकारी ने भ्रमवश इसे 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (दिल्ली-गुवाहाटी) समझकर अलीगढ़ की ओर जाने वाले अन्य मार्ग पर रवाना कर दिया।

हालांकि गरीबरथ एक्सप्रेस के ड्राइवर को इस गलती का एहसास हुआ और स्टेशन से रवाना होने के तुरंत बाद उसने ट्रेन रोक दी।
 
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने कहा कि गाजियाबाद के सहायक स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांच जारी है। हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी ने ट्रेन का नंबर गलत पढ़ लिया था।
 
उन्होंने कहा कि गरीबरथ एक्सप्रेस के ड्राइवर को एहसास हुआ कि ट्रेन गलत मार्ग पर चल रही है और इसलिए स्टेशन से रवाना होने के तुरंत बाद उसने ट्रेन रोक दी और उसे वापस गाजियाबाद लेकर आया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंक भी नहीं ले रहे सिक्के, रिजर्व बैंक ने दी यह चेतावनी...