Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्राइवेट जॉब करने वालों को मिल सकती है बड़ी राहत, संसद में आया बिल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्राइवेट जॉब करने वालों को मिल सकती है बड़ी राहत, संसद में आया बिल...
नई दिल्ली , शुक्रवार, 11 जनवरी 2019 (12:24 IST)
नई दिल्ली। अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो ड्यूटी पूरी करने के बाद भी फोन और मेल का टेंशन बना रहता है। आपको इन फोन और मेल का जवाब भी देना होता है। इस वजह से लोगों की निजी जीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को इस समस्या ने निजात दिलाने के लिए एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में एक प्राइवेट मेंबर बिल को पेश किया है।
 
इस बिल को राइट टू डिसकनेक्ट नाम दिया गया है। अगर यह बिल पास हो जाता है तो नौकरी करने वाले लोग अपने ऑफिस अवर्स के बाद कंपनी से आने वाले फोन कॉल्स और ईमेल का जवाब न देने का अधिकार हासिल कर लेंगे।
 
यह बिल कर्मचारियों के तनाव को कम करने की सोच के साथ लाया गया है। इससे कर्मचारी के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच के तनाव को कम किया जा सकेगा। इस बिल के अध्ययन के लिए कल्याण प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। बिल का अध्ययन करने के बाद एक चार्टर भी तैयार किया जाएगा।

बताया गया है कि जिन कंपनियो में 10 से ज्यादा कर्मचारी हैं वे अपने कर्मचारियों के साथ बात करें और वो जो चाहते हैं वे चार्टर में शामिल करें। इसके बाद रिपोर्ट बनाई जाएगी।
 
बहरहाल, जो भी हो अगर राइट टू डिसकनेक्ट बिल पारित होकर कानून बन जाता है तो निश्‍चित रूप से प्रावइेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को इससे बड़ा फायदा होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमला हैरिस ने अपनी मां को बताया प्रेरणा, ट्रंप को टक्‍कर देने की तैयारी