Biparjoy Cyclone: 150 किमी की रफ्तार से कहर बरपा सकता है बिपरजॉय तूफान, गुजरात में NDRF-SDRF की टीमें तैनात
बिपरजॉय से निपटने के लिए गुजरात और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर
Biparjoy Cyclone : पूरे देश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की दहशत है। ये चक्रवात गुजरात में तबाही मचा सकता है। जिसके एहतियात के तौर पर गुजरात और केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चक्रवात के प्रभावों से निपटने के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और गुजरात प्रशासन की तैयारियों का रविवार को जायजा लिया। चक्रवात से निपटने के लिए NDRF, सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षकों के दलों को निर्देश जारी किए गए हैं।
15 जून को मचा सकता है तबाही
चक्रवात गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और उसके 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले से लेकर पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है। केंद्रीय गृह सचिव ने चक्रवात संबंधी तैयारियों को जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की।
आपदा प्रबंधन कानून के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति देश में आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न नीतियों और योजनाओं के निर्माण के लिए जिम्मेदार है। चक्रवात बिपरजॉय के प्रभावों से निपटने में गुजरात प्रशासन की मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षकों के दल और उपकरण आदि पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं।
150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
गुजरात सरकार NDRF के अलावा राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के दलों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है और छह जिलों में आश्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। तूफान तटीय इलाके में किस स्थान पर जमीन से टकराएगा, उसके बारे में आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी। बताया जा रहा है कि 13 से 15 जून के बीच भारी बारिश होने और 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक हवा बहने से कच्छ, जामनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, पोरबंदर, और देवभूमि द्वारका जिलों के चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ और कराची तट से 15 जून को दोपहर 125-130 किमी प्रति घंटा से लेकर 150 किमी प्रति घंटा तक की गति वाली हवा के साथ चक्रवात के गुजरने की अत्यधिक संभावना है। CM भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
यहां हो सकती है भारी बारिश
IMD के मुताबिक कच्छ, देवभूमि, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरी जिलों में 14 और 15 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने बुलेटिन में कहा कि 14 जून को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और प्रभावित जिलों में 15 जून को छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने समुद्र में उतरे लोगों को तट पर लौटने और अपतटीय और तटवर्ती गतिविधियों को विवेकपूर्ण ढंग से नियंत्रित करने की सलाह दी है।
Edited by navin rangiyal/Inputs