Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Biparjoy Cyclone : देश में कहर बरपाएगा बिपरजॉय, PM मोदी ने बुलाई बैठक, कई राज्यों में अलर्ट

150 किमी की रफ्तार से आ सकता है बिपरजॉय चक्रवात, गुजरात में NDRF-SDRF की टीमें तैनात

हमें फॉलो करें Biprjoy cyclone
, सोमवार, 12 जून 2023 (11:58 IST)
Biprjoy cyclone alert : देश में फिलहाल बिपरजॉय चक्रवात की दहशत है। मौसम विभाग संकेत दिए हैं कि यह चक्रवात गुजरात की तरफ बढ़ रहा है और वहां कहर बरपा सकता है। एहतियात के तौर पर गुजरात में एनडीआरफ की टीमें तैनात की गई हैं। देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवात बिपरजॉय के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई है। पीएम आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि तूफान की वजह से देश के कई शहरों की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। 
 
दरअसल, यह तूफान अब गुजरात की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इससे राज्य के तटीय इलाकों में भारी तबाही हो सकती है। यही नहीं चक्रवाती तूफान से मुंबई और अहमदबाद में फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पाकिस्तान के तटीय इलाकों की तरफ भी बबढ़ रहा है। पाक मौसम विभाग की मानें तो यह तूफान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यहां मूसलाधार बारिश से अभी तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
आईएमडी (IMD) ने पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
15 जून को मचा सकता है तबाही : चक्रवात ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल गया है और उसके 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले से लेकर पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है। केंद्रीय गृह सचिव ने चक्रवात संबंधी तैयारियों को जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की।

आपदा प्रबंधन कानून के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति देश में आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न नीतियों और योजनाओं के निर्माण के लिए जिम्मेदार है। चक्रवात बिपरजॉय के प्रभावों से निपटने में गुजरात प्रशासन की मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षकों के दल और उपकरण आदि पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं।
 
150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार : गुजरात सरकार NDRF के अलावा राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के दलों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है और छह जिलों में आश्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। तूफान तटीय इलाके में किस स्थान पर जमीन से टकराएगा, उसके बारे में आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी। बताया जा रहा है कि 13 से 15 जून के बीच भारी बारिश होने और 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक हवा बहने से कच्छ, जामनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, पोरबंदर, और देवभूमि द्वारका जिलों के चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है।
webdunia
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अति गंभीर रूप लेने के बाद मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। चक्रवात की वजह से अरब सागर में बाढ़ का खतरा है। जमीन से लेकर आसमान तक इसका असर देखने को मिल रहा है। गुजरात, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों में तबाही के आसार हैं।
 
मुंबई- अहमदाबाद उड़ानें प्रभावित : चक्रवात बिपरजॉय के अति भयंकर रूप लेने के बाद मौसम विभाग ने कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है। साथ ही मुंबई और अहमदाबाद समेत दूसरे शहरों की उड़ानें भी प्रभावित हो सकती हैं।

सौराष्ट्र और कच्छ तटों में ऑरेंज अलर्ट जारी : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां हो सकती है भारी बारिश :  IMD के मुताबिक कच्छ, देवभूमि, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरी जिलों में 14 और 15 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने बुलेटिन में कहा कि 14 जून को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और प्रभावित जिलों में 15 जून को छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने समुद्र में उतरे लोगों को तट पर लौटने और अपतटीय और तटवर्ती गतिविधियों को विवेकपूर्ण ढंग से नियंत्रित करने की सलाह दी है।
Edited by navin rangiyal/Inputs

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शरद पवार को धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार