नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे के बीच अब भारत में बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने भी लोगों की नींद उड़ा रखी है। इस बीच, केन्द्रीय पशुपालन मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि यह घातक वायरस इंसानों में भी जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अभी तक भारत में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है।
पशुपालन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बुधवार को कहा कि A-1 इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू का फिलहाल कोई इलाज नहीं है। इसी के मद्देनजर सभी राज्य सरकारों को बचाव और रोकथाम वाले कदम उठाने को कहे गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में बर्ड फ्लू कोई नई बात नहीं है। 2015 के बाद हर साल सर्दियों में इस बीमारी के कुछ मामले सामने आते हैं।
बालियान ने बताया कि अभी तक राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इन राज्यों में कई कौओं और बगुलों की इससे मौत हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, हरियाणा में यह फ्लू पोल्ट्री तक पहुंच चुका है, जबकि दूसरे राज्यों में जंगली या दूसरी जगहों से आए पक्षियों में बर्ड फ्लू फैला है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में कई राज्यों में कौओं और मुर्गे-मुर्गियों की मौत हुई है, जबकि कई राज्यों में उन्हें मारना पड़ा है। केरल में मुर्गों और बतखों को मारना शुरू कर दिया है।