Israel Hamas War : इसराइल और हमास के बीच पिछले 4 दिनों से जारी जंग को लेकर पुरी दुनिया बंटी हुई दिखाई दे रही। भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी समेत कई देश इसराइल के समर्थन में खड़े है तो दूसरी ओर ईरान, तुर्की, लेबनान जैसे देश हमास के साथ है। इस बीच भारत में भी इसराइल को लेकर भाजपा और कांग्रेस के सुर बदले बदले से हैं। सत्तरारूढ़ भाजपा इसराइल के समर्थन में है तो कांग्रेस फिलिस्तीन के समर्थन में दिखाई दे रही है।
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि इसराइल फिलिस्तीन युद्ध पर भारत का एक रुख है। हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं। आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोग अलग हैं।
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि अत्यंत निंदनीय !!!
इसराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर कांग्रेस CWC ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रस्ताव पास किया है। कांग्रेस ने एक बार फिर से राष्ट्रनीति और राष्ट्र हित के विरोध में निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पास किया है।
उन्होंने कहा कि धर्म विशेष के लोगों को खुश करने के लिए कांग्रेस और कितना गिरेगी! अब तो कांग्रेस आतंकवाद से भी समझौता करने को तैयार है। हम और हमारी पार्टी भी विपक्ष में रही है मगर कभी भी राष्ट्रहित के विरूद्ध कदम नहीं उठाया। कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ।
उल्लेखनीय है कि इसराइल-हमास संघर्ष के बीच कांग्रेस कार्यसमिति ने फिलिस्तीनी लोगों के भूमि, स्वशासन और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के प्रति अपना दीर्घकालिक समर्थन दोहराया। साथ ही दोनों पक्षों के बीच तत्काल युद्ध विराम और सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत का आह्वान किया।
Edited by : Nrapendra Gupta