Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा ने बिलावल भुट्टो से की राहुल की तुलना, कहा- दोनों एक जैसी भाषा बोल रहे हैं

हमें फॉलो करें भाजपा ने बिलावल भुट्टो से की राहुल की तुलना, कहा- दोनों एक जैसी भाषा बोल रहे हैं
, शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (09:42 IST)
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में की गई अभद्र निजी टिप्पणी पर देश में बवाल मचा हुआ है। भाजपा भी बिलावल की इस टिप्पणी के विरोध में देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इस बीच भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की तुलना बिलावल भुट्टो से करते हुए कहा कि दोनों एक जैसी भाषा बोल रहे हैं।
 
उन्होंने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'सिर्फ राहुल गांधी को छोड़कर सभी भारतीयों ने वर्दी में हमारे जवानों को चीनी सैनिकों की पिटाई करते हुए वीडियो देखा है।'
 
अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी लगातार हमारे सैनिकों की वीरता पर संदेह करते हैं। उन्होंन कहा, ‘वह हमारे सैनिकों की वीरता पर लगातार ही संदेह करते हैं क्योंकि उन्होंने चीन के साथ एमओयू साइन किया था। उनका परिवार चीनी मेहमानवाजी एंजॉय करता है और वह चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन में फंड भी हासिल करते हैं।’
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-चीन की सेनाओं के बीच भिड़ंत पर सरकार को चेताया है। उन्होंने कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और हमारे सैनिक पिट रहे हैं।
 
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल अली भुट्टो ने UNSC में एक बयान देते हुए कहा था ‍कि मैं भारत से कहना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मारा गया लेकिन गुजरात का कसाई अभी भी जिंदा है। वह भारत का प्रधानमंत्री है। 
 
इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्‍टो जरदारी की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उसे 'असभ्य' करार दिया। भारत ने टिप्पणी को बहुत ही निम्न स्तरीय बताया है। साथ ही कहा कि पाक विदेश मंत्री 1971 को भूल गए, जब पाकिस्तानी शासकों द्वारा बंगालियों और हिन्दुओं का नरसंहार किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: अब होंगे ठंड के तेवर तेज, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड