नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों पर सफाई देते हुए आप नेता संजय सिंह ने अपनी विदेश यात्राओं के ब्योरा रखा।
उन्होंने कहा कि मैं नेपाल की यात्रा पर गया, जहां हमने भूकंप पीड़ितों के लिए काम किया। अमेरिका और कनाडा में मैं पार्टी के काम से गया था। गुजरात के भूकंप के दौरान भी हमने काम किया था। इस दौरान सिंह ने अमेरिका और कनाडा की यात्रा के फोटो भी मीडिया से शेयर किए। उन्होंने कहा कि आसमान से पाताल तक मेरी जांच हो। अगर मैं गलत निकलू तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि इस पर ध्यान देना चाहिए कि कपिल मिश्रा के पीछे कौन है। देशद्रोह के आरोपों पर सिंह ने कहा कि जिस दिन हम देशद्रोही हो जाएंगे, हम जहर खाकर मरना पसंद करेंगे। हमारी विदेश यात्राओं को देशद्रोह से जोड़ना शर्मनाक है।
उल्लेखनीय है कि कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं की विदेश यात्रा का ब्योरा मांगा था।