Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी, उत्तराखंड, पंजाब के भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा

हमें फॉलो करें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब के भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा
, सोमवार, 16 जनवरी 2017 (19:49 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने सोमवार को यहां पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के संबंध में उत्तरप्रदेश के 149, उत्तराखंड के 64 और पंजाब के छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।
भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव एवं केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने यहां भाजपा मुख्यालय में ये सूचियां जारी कीं। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं मीडिया विभाग के प्रमुख श्रीकांत शर्मा (मथुरा सदर), विवादास्पद विधायक सुरेश राणा और संगीत सोम, अवतारसिंह भडाना, लक्ष्मीकांत बाजपेई, एसपी सिंह बघेल, उत्तराखंड में पूर्व सांसद सतपाल महाराज, राज्य की कांग्रेस सरकार में निवर्तमान मंत्री एवं आज सुबह ही भाजपा का दामन थामने वाले यशपाल आर्य को उनकी पुरानी सीट बाजपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। पंजाब में छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
 
नड्डा ने बताया कि पार्टी ने उत्तराखंड में सभी निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया है जिनमें कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले विधायक शामिल हैं। नेता का चयन चुनाव के बाद विधायकों से परामर्श के बाद संसदीय बोर्ड करेगा। उत्तरप्रदेश के लिए प्रथम एवं द्वितीय चरण की सीटों के लिए उम्मीदवारों के अलावा लखनऊ एवं वाराणसी छोड़कर सभी निवर्तमान विधायकों के नाम घोषित किए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में बर्फबारी से जनजीवन हुआ ठप