Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा नेता ने शरद पवार को बताया औरंगजेब का पुर्नजन्म, नाराज NCP ने चेताया

हमें फॉलो करें भाजपा नेता ने शरद पवार को बताया औरंगजेब का पुर्नजन्म, नाराज NCP ने चेताया
, शुक्रवार, 9 जून 2023 (11:48 IST)
Maharashtra News : महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच भाजपा नेता निलेश राणे ने शरद पवार को 'औरंगजेब का पुनर्जन्म' बता दिया। इस पर एनसीपी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इस मुद्दे पर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
 
भाजपा नेता निलेश राणे ने ट्वीट कर कहा कि 'पवार साहेब को मुस्लिम समुदाय की चिंता है क्योंकि चुनाव आने वाले हैं। कई बार ऐसा लगता है कि शरद पवार औरंगजेब का पुनर्जन्म हैं।'
 
कोल्हापुर में हिंसा की घटना के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। संभवत: निलेश राणे ने इसी से नाराज होकर यह ट्‍वीट किया।
 
एनसीपी ने निलेश राणे के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की। पार्टी ने भाजपा नेता पर एनसीपी मुखिया की छवि को खराब करने का आरोप लगाया। एनसीपी ने ट्वीट डिलीट भी करने की मांग की।

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से कोल्हापुर में दंगे भड़के हैं या भड़काए गए हैं उसके पीछे कौन है? जिस औरंगजेब को हमने 400 साल पहले महाराष्ट्र में दफनाया उसे राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिंदा किया जा रहा है।
 
इस बीच NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि औरंगजेब और टीपू सुल्तान पर व्हाट्‍सएप स्टेट्स को लेकर कोल्हापुर में भड़की हिंसा के बाद हालात धीरे धीरे नियंत्रण में आ रहे हैं। बाजार खुल रहे हैं और सरकार जल्द ही कोल्हापुर में इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी है। इस मामले में अभी तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात हाईकोर्ट ने दिलाई मनुस्मृति की याद, कहा- 17 की उम्र में मां बन जाती थी लड़कियां