Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में 3 BjP नेताओं की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की

हमें फॉलो करें कश्मीर में 3 BjP नेताओं की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की

सुरेश एस डुग्गर

, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (21:43 IST)
जम्‍मू। आतंकियों ने आज रात कश्‍मीर में भाजपा के 3 नेताओं की गोली मारकर हत्‍या कर दी है। इनमें एक युवा मोर्चा के जनरल सेकेटरी हैं और दो अन्‍य नेता हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम जिले के योर काशीपोरा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव फिदा हुसैन को अन्‍य दो साथी नेताओं समेत गोली मार दी।

फिदा हुसैन ने अस्‍पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया जबकि 2 अन्‍य भाजपा नेताओं ने बाद में अस्‍पताल में ही दम तोड़ दिया। अन्‍य मारे गए भाजपा नेताओं की पहचान उमर रमजान हजाम तथा वसीम अहमद के तौर पर की गई है। भाजपा के कश्‍मीर के मीडिया इंचार्ज मंजूर बट ने इन हत्‍याओं की पुष्टि की है।
 
कश्‍मीर में यह पहला अवसर है कि इतने भाजपा नेताओं की आतंकियों ने एक साथ गोली मारकर हत्‍या की हो। हालांकि 2 महीने पहले उन्‍होंने भाजपा समर्थित सरपंचों की हत्‍या जरूर कर दी थी।
 
अधिकारियों के बकौल, हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को घटनास्‍थल पर भेज दिया गया था जिन्‍होंने आतंकियों की तलाश में व्यापक अभियान छेड़ा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CSK vs KKR : चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए मिला 173 रनों का लक्ष्य